जिले में आज से नाइट कर्फ़्यू लगेगा दिशा-निर्देश जारी

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा कर्फ़्यू

शादी में 200 लोग ही हो सकते हैं शामिल

जिले में अब तक 10,96,611 लोगों के प्रथम डोज तो 5,10,536  लोगों के लगी दूसरी डोज

कोरोना के लक्षण मिलने पर अपनी जाँच जरुर कराएँ 

विदेश यात्रा से लौटने पर गलत सूचना न दें, यह स्वयं, परिवार और समाज के लिए घातक हो सकती है-सीएमओ 

फर्रुखाबाद ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में अहम पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से नाइट कर्फ़्यू शुरू लगा दिया है। यह कर्फ़्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा। साथ ही शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। वहीं किसी भी प्रांत से या विदेश से प्रदेश में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज कर दी गई है। साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने बताया कि नए निर्देश के मुताबिक बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं दे सकेगा। सड़कों या बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग हो। उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन किया जाए, अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। सभी शासकीय/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परख कर ली जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करें।सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्सालयों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है अगर कोई कोरोना से ग्रसित मरीज आता है तो उसको तुरंत उपचार दिया जाये | साथ ही सभी से अपील की कि कोई भी नागरिक यदि विदेश दूसरे राज्य या जिले से यात्रा करके आता है तो अपना कोविड टेस्ट जरुर करायें गलत पता और मोबाईल नम्बर न दें जिससे आप खुद तो परेशान होंगे ही अपने परिवार और समाज को परेशानी में डाल देंगे |साथ ही कहा कि बिना बजह घर से न निकलें, भीड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथों को साबुन से धोते रहें और सामाजिक दूरी का पालन जरुर करें |जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 13,72,196 लोगों का टीकाकरण होना है जिसमें से 16,07,147 लोगों के टीका लग चुका है | जिसमें से हमने आज तक 10,96,611 लोगों के प्रथम डोज तो 5,10,536  लोगों के दूसरी डोज लगा दी है|डॉ वर्मा ने कहा कि  दूसरी डोज भी समय आने पर जल्द से जल्द लगवा लें यह लापरवाही ठीक नहीं है |कोविड टीकाकरण 19 करोड़ से पारराज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई ने कहा कि ओमिक्रोन को हराना है। इसलिए हम सभी समय से कोविड टीका की दोनों डोज लगवा लेना होगा। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 9 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके यूपी टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 6 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार पटीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *