फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में आज पूर्व प्रधान मंत्री एंव कवि कुल सिरोमणी भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मोत्सव एंव क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए।
प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लॉज और मैरी की झंाकी प्रस्तुत की। सीनियर बच्चों ने पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जीवन चरित्र पर विचार प्रस्तुत किए।
निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल,उपनिदेशिका श्रीमती अंजूराजे, प्रधानाचार्य डॉ. विनोदचन्द्र शर्मा,हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी ने विदेशी दबाव को दरकिनार करते हुए देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में तथा पाकिस्तान को सबक सिखाने में अपने साहस का परिचय दिया।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजूराजे ने बताया अटल बिहारी बाजपेई एक ऐसे प्रधान मंत्री थे जिन्हें जनता कई वर्ष पूर्व में ही प्रधान मंत्री के पद पर देखना चाहती थी।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोदचन्द्र शर्मा ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक काफ़ी समय से परमाणु संपन्न बनाने की क्षमता विकसित कर चुके थे, परन्तु उन्हें अटल जैसे हिम्मती व सहयोगी नेतृत्व की जरूरत थी। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
