‘‘‘सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी जिम्मेदारों को सौंपी जिम्मेदारी’’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फर्रुखाबाद लोक सभा क्षेत्र अलीगंज में आगामी 30 दिसंबर को होने बाली जनसभा को सफल बनाने के लिये जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठजन,कार्यकर्ता गण, एंव पदाधिकारी गणों से अपील की है कि सभी लोग 30 दिसंबर को जनपद एटा के अलीगंज में सपा सुप्रीमो की जनसभा को ऐतिहासिक रुप से सफल बनाएं,जिससे लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रत्याशी को प्रचंड जीत दिलाई जा सके।
पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव ने कहा कि अब एकजुट होने का समय आ चुका है। लोकसभा प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य ने अखिलेश यादव की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी का आह्वान किया। पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में पहुंचेंगे। जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी समस्त फ्रंटल संगठन एवं प्रकोष्ठ पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि समस्त फ्रंटल संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अपनी पूरी कमेटी के साथ कार्यक्रम में पहुंच कर अखिलेश यादव की जनसभा को ऐतिहासिक रूप देंगे। समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के चारों विधानसभा अध्यक्षों में चंद्रेश राजपूत, नरेंद्र यादव,सोमेंद्र यादव,उदय प्रताप भोला यादव ने बताया कि उनकी विधानसभाओं से कम से कम 5000-5000 कार्यकर्ता अलीगंज जनसभा में पहुंचेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, सुभाष शाक्य एडवोकेट, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा,सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष केके यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिन बेंचे लाल यादव, महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा कठेरिया, रजत क्रांतिकारी महानगर महासचिव, बिल्लू श्रीवास्तव, निजाम अंसारी, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, बबलू यादव, अनिल यादव, संजीव राठौड़ सह प्रवक्ता, विशाल यादव, शिव शंकर शर्मा, रोमित सक्सेना एडवोकेट, देवेंद्र यादव, अरविंद यादव, रूक्मंगल सिंह आदि लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए।