कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री सृष्टि अवस्थी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है। योजनान्तर्गत दिनांक 14, जनवरी, 2024 (मकरसक्रांति) के उपरान्त सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 02.00 लाख रू० तक एवं कन्या की आयु 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष हो वह सामूहिक विवाह हेतु आवेदन वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाईन कर सकते है एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र को सम्बन्धित विकासखण्ड / नगर क्षेत्र/जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …