बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश में अनेकों लाभकारी योजनायें चल रही है। जब हम केन्द्र की योजनाओं के बारे में बात करते है तो हम चाहें बहनों के बारे मे बात करें या युवाओं के बारे में बात करें, चाहें किसानों के बारे में बात करें, हर घर के लिये योजना चलाई जा रही है। कहा कि केन्द्र और प्रदेश की योजनाओं का किस तरह से पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन किया जाये। अगर किसी को सीखना है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना होगा।
यह बात आज प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत मेंहदीघाट स्थिति रिवर कैचिंग कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होनें कहा कि आज यह बहुत अच्छा कार्यक्रम एक अच्छी सोच के साथ में, अच्छी नियत के साथ में किया जा रहा है। इसमें 2 लाख मछलियों का बीज गंगा में प्रवाहित किया जायेगा। उसके पीछे सोच ये है कि हमारी गंगा मां, हमारी सभी नदियां स्वच्छ रहे, किसानों और मछुआरों का इसका लाभ मिले। हर वर्ग को योजना के तहत कैसे लाभ दिया जाये, किस तरह से हर परिवार खुशहाल हो इसके लिये केन्द्र और प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। मछुआरें वर्ग को किस तरह से कार्य मिले, किस तरह से रोजगार मिले, किस तरह से हमारे किसानों को काम मिले, किस तरीके से हर वर्ग के पास उसका खुद का आवास हो, किस तरीके से बहनों को भी रोजगार में लगाया जाऐ। हर वर्ग के बारे मे सोचना बहुत बड़ी बात लगती है। लेकिन मैं धन्यवाद देना चाहूगी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का कि किस तरह से उन्होनें महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी पात्रों को इस योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि अब बेटी किसी को बोझ नही लगती है, उन्हें घर की लक्ष्मी समझा जाने लगा है। इसके लिये सरकार गरीब बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह तक की व्यवस्था कर रही है।
इस अवसर पर मंत्री ने गंगा नदी में 2 लाख मछलियों का बीज प्रवाहित किया, तथा कार्यक्रम में सूरज को एक थ्री व्हीलर आईस बाक्स एंव शनि बाथम को एक मोटर साइकिल आईस बाक्स प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राघवेन्द्र नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय, क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।