नई दिल्ली/फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईएम अहमदाबाद में आयोजित लीडरशिप मैनेजमंेट डेवलपमेंट प्रोग्राम में फर्रुखाबाद की जिलापंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव भी शामिल हुईं। देश में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में मोनिका यादव के साथ 30 अन्य जिलापंचायत अध्यक्षों एंव 30 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नेत्रत्व पारदर्शिता के लिए चुना गया था।
पंचायतीराज मंत्रालय ने देश भर की पंचायतों के युवा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नेत्रत्व,प्रबंधन का प्रशिक्षण आईआईएम एंव आईआईटी में दिलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में यूपी सरकार ने 6 प्रतिभागियों का चयन कर आईआईएम भेजा। कायक्रम में भेजी गईं आईएएस में मेरठ की सीडीओ नूपुर गोयल भी शामिल रहीं। जिलापंचायत अध्यक्षों में मोनिका यादव फर्रुखाबाद,गौरव चैधरी,साधना सिंह,संतोष कुमार त्रिपाठी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हाथरस,प्रणव पांडें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मऊ भी शामिल रहे।
