संस्कार भारती द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  शहर में संस्कार भारती द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा’ धूमधाम से निकाली गयी। यात्रा में सम्पूर्ण भारत की संस्कृति और राष्ट्रीयता की झलक देखने को मिली।
बुधबार को शहर के रेलवे रोड़ स्थित पांडेश्वर नाथ मन्दिर से यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में विभिन्न प्रांतों की भेषभूषा में कला साधक व छात्र-छात्राएं कदम ताल करते नजर आए। यात्रा में भारत माता व जय श्री राम के उद्घोष से पूरा बाजार गूंज उठाद्य यात्रा का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व्यापारियों ने जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
यात्रा में सबसे आगे साहस इंडिया ग्रुप डीजे साउंड पर देश भक्ति गीतों पर संयोजक अमन अवस्थी, राष्ट्रिय ध्वज के प्रस्तुति देते नजर आये। इसके ब्रह्म कुमारी बीके शोभा बहन के नेतृत्व में शिव परिवार के साथ मौजूद रहीं। एशियन कम्प्यूटर सेंटर की प्रशिक्षक आकांक्षा सक्सेना द्वारा मिजोरम, पश्चिम बंगाल, केरल, उड़ीसा प्रांत की वेशभूषा में छात्र-छात्राएं रहीं। सीपी इंटर नेशनल विद्यालय की गुजरात, सरस्वती विद्या मंदिर पंजाब, डीएसबीडी गोवा, स्वामी रामानंद बालिका राजस्थान सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाणा, शिवा नन्द एजुकेशन महाराष्ट्र, कनौडिया उत्तर प्रदेश, एसएल मेमोरियल भगवा टोली, मार्डन पब्लिक स्कूल जम्मू कश्मीर, सरस्वती विद्या मन्दिर मध्य प्रदेश आदि विभिन्य भेषभूषा में रहे।
श्री राम मन्दिर अयोध्या झांकी पर पूरा जन समूह गीतों की धुनों पर झूमता नजर आया । रस्तोगी इंटर कालेज भारतीय इण्टर कालेज स्काउट ड्रेस में रहे। यात्रा में बुंदेलखंड का दिवारी लोक नृत्य, सपेरा-बीन करतब करते हुए आकर्षण का केन्द्र रहे । यात्रा पांडेश्वर नाथ मन्दिर से शुरू होते होकर चैक, घुमना, लालगेट, होते हुए स्वराज कुटीर में संपन्न हुई। यात्रा में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य ,अध्यक्ष डा. नवनीत गुप्ता, जिला प्रचारक प्रवीण, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता,धीरेंन्द्र पांडें नगर प्रचारक, मयंक ,सचिव दिलीप कश्यप, व्यवस्थापक सुबोध शुक्ल, समरेंद्र शुक्ल कवि, आचार्य सर्वेश शुक्ल, मटर लाल दुबे, नब्बू मिश्रा,रविन्द्र भदौरिया, विश्वास गुप्ता, राहुल राजपूत, दीपक रंजन सक्सेना, विनोद अग्निहोत्री, अमन अवस्थी, अनिता द्विवेदी, अर्चना द्विवेदी, स्वेता दुबे व कपिल गुप्ता आदि शामिल रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *