फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शब में 5 बजे वारसिया मस्जिद लाल दरवाजा में कुरान ख्वानी से जुलूस ए मौला अली का आगाज़ किया गया जिसकी सदारत शहर काज़ी सैय्यद मुताहीर अली ने की। जुलूस ज़ेरे इतिज़ाम ज़ाहिद अली उर्फ पप्पन मियां वारसी था।बानिए जुलूसे अली जनाब आफताब हुसैन व मौलाना फरहत अली ज़ैदी पेश नमाज़, सुनहरी मस्जिद मौलाना मेराज अली जाफरी मरकज़ी गाड़ी पर सवार थे।घुमना चौराहे पर मौलाना मेराज अली जाफरी ने हज़रत अली के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि खान ए काबा में हज़रत अली की पैदाइश अल्लाह की मर्ज़ी थी और जब तक अल्लाह ने अली को काबे में पैदा न कर दिया, काबा मुसलमानो का क़िब्ला न बना, हज़रत अली इंसानियत और हक़ के सबसे बड़े मुहाफिज़ थे, उन्होने हमेशा गरीबो बेवाओ व यतीमो की मदद की। हज़रत अली साहिबे जुल्फिकार फातहे खैबरो खन्दक जमल व सिफ़्फ़ीन रहे। अल्लाह के रसूल ने अली के लिए कहा अली मुझसे है मैं अली से हूँ, अली मेरा नफ्सो जान है।
पक्कापुल पर मौलाना फरहत अली ज़ैदी ने तकरीर करते हुए कहा कि हज़रत अली इसांनियत का लश्कर है , दौरे खिलाफ़त में न कोई भूखा रहे न बेलिबास रहा । जब एक ईसाई ने हज़रत अली से सवाल किया हम आपकी हुकूमत में किस तरह से महफूज़ हैं तो हज़रत अली ने कहा कि मैं ईसाईयों के बीच इंजील से यहूदियों के बीच तौरात से व मुसलमानो में कुरआन से फैसला करुगाँ। हज़रत अली कयामत तक दुनिया वालों के लिए नमून ए अमल है हज़रत अली जब किसी की मदद करते तो उसको मालूम भी न होता था कि मददगार कौन है आज इसांन अगर किसी की मदद करें तो ढिंढोरा पीटता है लेकिन हज़रत अली ने बताया कि अगर किसी की मदद करो तो उसको मालूम भी न हो कि मददगार कौन है जिससे उसको शर्मिन्दा न होना पड़े।जुलूस लाल दरवाजा से लाल सराय, घुमना, चौक, पक्कापुल, तिकोना, रकाबगंज तिराहा होते हुए दरगाह हज़रत अब्बास पर इक्तिताम पज़ीर हुआ।जुलूस में सर्वधर्म वालो हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई मजहब वालो को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैय्यद आफताब हुसैन, सैय्यद फरहत अली ज़ैदी, सैय्यद अम्मार अली ज़ैदी, सैय्यद मसर्रत अली ज़ैदी, सैफ़ हुसैन, पपन मिया वारसी, बिलाल शफ़ीकी, युसुफ ज़ैदी, रहबर आब्दी, शारीफ हैदर,मुंतजिर जैदी,अल्ताफ आब्दी,इब्राहिम आब्दी,मेराज आब्दी,परवेज हुसैन,रहबर हुसैन,तौकीर जैदी, सैफ आब्दी आदि सैकड़ों लोग मौला अली के जुलूस में शामिल रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …