बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा की घटना घटित होने पर भूकंप/अग्नि काण्ड आदि की दशा में त्वरित कार्यवाही कर आपदा से निपटने और घायलों के राहत बचाव कार्य हेतु जिला पुलिस, एनडीआरएफ, फायर सर्विस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद के निर्देशन में पुलिस कर्मियों एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ के कर्मियों ने भूकंप मॉक ड्रिल हेतु एवं अन्य सभी आपदाओं से बचाव में अपनी जिम्मेदारियां के प्रति क्या करें क्या न करें, के बारे में अवगत कराया। एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक ड्रिल में भूकंप के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को आधुनिक तकनीक से बचाकर सुरक्षित बाहर निकलना व प्राथमिक उपचार देने हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाना आदि, आपदा से बचाव के उपाय के प्रयोगात्मक तरीके से अभ्यास कर लोगों को जागरूक किया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी रामनारायण, आपदा प्रवंधन विशेषज्ञ जयलक्ष्मी पांडेय क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।