फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) साइबर ठगी करने के मामले में आज थाना कादरीगेट पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर ठगी किया करते थे। यह जानकारी मीडिया सेल से मिली है।
आपको बतादें कि इन दिनों देश में जब से इंटरनेट की दुनिया आई है तब से साइबर क्राइम बढ़ रहा है इन दिनों साइबर क्राइम काफी हाबी है जो भोले-भाले लोगों को कोई न कोई झांसा देकर इंटरनेट यूजरों से साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देकर चपत लगाते रहते हैं। जिसको लेकर सरकार द्वारा सख्त आदेशित को पालन करते हुए पुलिस काफी सक्रिय है। इसी घटना से सम्बन्धित एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है जो थाना कादरीगेट क्षेत्र से सम्बन्धित है जिसमें चार अभियुक्तों थाना कादरीगेट के बालाजी पुरम निवासी वरुण उर्फ सुबोध मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा,अंबेडकर नगर नरकसा निवासी संजय मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र बालकृष्ण मिश्रा व संदीप मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र सत्य प्रकाश के साथ शहर कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान निवासी रजत पुत्र हरिओम यादव को थाना कादरीगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो जस्ट डायल एप के जरिये ट्रांसपोर्ट के लिए डील करते थे। तथा कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेजों एप व व्हाटसएप के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर खातों में पैसे डलवाते थे जिनके एटीएम कार्ड से अभियुक्त अपने पास रखकर पैसा निकालकर आपस में बाट लेते थे। जब किसी काम नहीं होता था। और वह बार-बार पैसे मांगता था। तब आरटीजीएस की फर्जी रसीद बनाकर ग्राहक को व्हाटसएप कर देता था। इन अभियुक्तों के पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 9 मोबाइल फोन,9 एटीएम,2पैन कार्ड,1 ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड,2 सिमकार्ड,134 वर्क स्क्रीन शॉर्ट मय नमूना मोहर बरामद हुई।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …