‘‘‘पीडीए परिवार को बढ़ाने की कोशिश में है सपा’’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले में सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पेपर लीक कराकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होगा। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी में होने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि जो सपा से गए हैं वह भी शपथ लें, हमारी पार्टी के लोग शपथ ले रहे हैं कि नहीं। सपा प्रमुख लखनऊ में आज (शुक्रवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने रालोद प्रमुख जयंत चैधरी का नाम लिए बिना ‘इंडिया’ गठबंधन का साथ छोड़ने पर भी तंज कसा।
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हुई? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। अखिलेश यादव ने बीजेपी को 80 सीटों पर हराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता भी बीजेपी को हराने की शपथ लें।
छुट्टे मवेशियों के मुद्दे पर भी उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के राजभवन जाने वाले रास्ते में आवारा पशु नहीं मिला। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ‘इंडिया’ एलायंस को आगे ले जा रही है। सपा ‘इंडिया’ एलायंस के साथ-साथ पीडीए परिवार को बढ़ाने की लगातार कोशिश में है। हमें पूरा भरोसा है आने वाले समय में बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा। उन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ पीडीए खड़ा है। झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर का भी उन्होंने मुद्दा उठाया। अखिलेश यादव ने पूछा कि पति की हत्या के बाद पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली। क्या एनकाउंटर करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई हुई?
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …