फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है हालांकि इसी सप्ताह देश में आचार सहिता लगने के क्यास भी लगाये जा रहे हैं। राजनैतिक पार्टियों के साथ – साथ जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। इसी क्रम में आज जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत सीएपीएफ व पुलिस बल के ठहरने के लिए सबसे पहले शहर में स्थित बद्री विशाल डिग्री कालेज पहुंचे। जहां उन्होने मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये। जिसकेे बाद वह आवास विकास स्थित कृष्णा देवी डिग्री कालेज पहुंचे। जहां उन्होने सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिसके बाद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
