लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सूची में सपा ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है। इससे पहले सपा 31 नामों का ऐलान कर चुकी थी, चौथी सूची के बाद से अब यह संख्या 37 हो गई है। हालांकि यह संख्या वास्तविकता में 35 है, क्योंकि ‘इंडिया’ गठबंधन होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा। इसके अलावा संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। पार्टी ने उनके निधन से पहले उनके नाम का ऐलान कर दिया था तो ऐसे में अब वहां भी उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी। यह देखना रोचक होगा कि बर्क की जगह पर सपा किसके नाम पर मुहर लगाती है।
समाजवादी पार्टी ने इन छह उम्मीदवारों को दिया टिकट
बिजनौर (6) – यशवीर सिंह
मेरठ (10) – भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट)
नगीना (5) – मनोज कुमार
लालगंज (68) – दरोगा सरोज
अलीगढ़ (15) – बिजेंद्र सिंह
हाथरस (16) – जसवीर बाल्मिक
