कन्नौज : अपराधियो पर कड़ा शिकंजा, फेक न्यूज़ पर कठोर दण्ड : जिला निर्वाचन अधिकारी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। लोकसभा चुनाव सात चरणो में सम्पन्न होगे। 13 मई को चौथे चरण में जनपद कन्नौज में मतदान होगा। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये दंडित किया जायेगा। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर फेक न्यूज चलाने वालो पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये कार्यवाही की जायेगी। इसलिये सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी मैसेज प्रसारित न किया जाये। पेड न्यूज/फेक न्यूज पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस बात का भी ध्यान देना आवश्यक है कि मतदाताओ को प्रचार सामग्री से भ्रमित न किया जाये। मतदान केन्द्रो पर मोबाइल फोन एवं कैमरा ले जाने की अनुमति नही होगी। रोड शो की अनुमति देते वक्त इस बात से इंगित कराया जाये कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो।

उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 1049 मतदान केन्द्र है, बिधुना एवं रसूलाबाद को मिलाकर कुल 1596 हैं। बताया कि जनपद में 1287081 मतदाता हैं, बिधुना एवं रसूलाबाद को मिलाकर कुल 1982589 मतदाता हैं। जनपद में पुरुष मतदाताओ की संख्या 685968 है, जिसमें बिधुना एवं रसूलाबाद को मिलाकर कुल 1061205 हैं। जनपद में महिला मतदाताओ की संख्या 601056 है, जिसमें बिधूना एवं रसूलाबाद को मिलाकर कुल 921288 हैं। लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र-42 के अन्तर्गत ट्रांस जेंडर 96 मतदाता एवं नये वोटर्स 26015 तथा सर्विस वोटर्स 4690 व दिव्यांग वोटर्स 21126 और 85 वर्ष से अधिक 21753 मतदाता है।

उन्होने पत्रकारों से कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, आप लोग भी अपने स्तर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगो को प्रेरित करें। बिना किसी लालच और निडर होकर मतदान केन्द्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहा कि पोलिंग स्टेशन पर कुर्सी, छाया, पेयजल, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। मतदान केन्द्रो पर अच्छे माहौल के साथ मतदान कराया जायेगा। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जायेगी। इसकी पूरी तैयारियां कर लीं गईं हैं। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले के बॉर्डर पर जांच के लिए नाकेबंदी की जाएगी और हर हिस्ट्रीशीटर अपराधिक प्रवृत्ति लोगों पर कड़ी नजर रहेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह बीएसएफ  के सहायक कमांडेंट रामवीर, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *