फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नवरात्रि के चलते तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के प्रमुख मंदिरों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। पुलिस ने भीड़ को एकत्र नहीं होने दिया बल्कि शांतिरों पर नजरें गड़ाये रखी।
आपको बतादें कि आज चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिन है जनपद के प्रमुख माता मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने वालों का ताता लगा रहा। हालांकि इस बीच जनपद के प्रमुख मंदिर बढ़पुर माता मंदिर एंव गुड़गांव देवी मंदिर जैसे कई मंदिरों में शातिरों से श्रद्धालुओं को बचाने एंव मंदिरों के अंदर व बाहर भीड़ को एकत्र न होने देने के चलते पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल निर्देशन में थानाबार जिम्मेदारियां दी गई और साफ कहा गया कि जाम की समस्या न लगने पाये। वहीं शातिर चोरों पर सख्त निगरानी बनाये रखें।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …