दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र रच रही है भाजपा : आतिशी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा। दिल्ली प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दावा किया है कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए दिल्ली की विधानसभा को भंग करने की योजना बना ली गई है। दिल्ली के उप राज्यपाल दिल्ली की स्थिति को लेकर लगातार केन्द्र सरकार के संपर्क में हैं।
आप नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार राजनैतिक साजिश के तहत दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगा, गैर संवैधानिक होगा और दिल्ली की जनता के जनादेश के खिलाफ होगा। आतिशी ने कहा कि भाजपा जानती है वो दिल्ली में चुनाव नहीं जीतने वाली इसलिए अब अरविंद केजरीवाल जी की लोकप्रिय सरकार को गिराना चाहती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र का एक बड़ा कारण सरकार द्वारा किए जा रहे काम हैं। चाहे वो फ्री बिजली-पानी देना हो, शानदार स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक देना हो, बुजुर्गो को फ्री तीर्थ यात्रा महिलाओं को फ्री बस यात्रा देनी हो।
आतिशी ने आगे कहा कि भाजपा जानती है कि वो कितना भी जोर लगा ले, लेकिन वो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते इसलिए अरविंद केजरीवाल जी को फर्जी आरोपों में बिना किसी प्रमाण गिरफ्तार किया और अब राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। लेकिन दिल्ली के लोगों को इन राजनैतिक साजिशों से डरने की जरूरत नहीं है। जबतक केजरीवाल जी दिल्ली के बेटे के तौर पर खड़े है, चाहे वो जेल के अंदर हो या जेल के बाहर हो, वो दिल्ली के लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल जी ने एक हजार रुपये देने का जो वादा किया है वो जरूर पूरा होगा। भाजपा चाहे ‘आप’ की सरकार गिराने की कितनी भी कोशिश कर ले अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की महिलाओं को उनका हक दिलवाकर रहेंगे। वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने कहा कि, दिल्ली की चुनी हुई सरकार, अरविंद केजरीवाल जी की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनैतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। हमें विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से इसके संकेत देखने को मिल रहे है।
आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि- हम देख रहे है कि दिल्ली में किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है। पिछले कई महीनों से दिल्ली में किसी भी सीनियर आईएएस अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है। दिल्ली के अंदर कई विभाग खाली हंै, वहां अफसरों की नियुक्ति नहीं हो रखी लेकिन फिर भी दिल्ली में किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं की जा रही। एलजी पिछले एक सप्ताह से गृह मंत्रालय को बार-बार दिल्ली सरकार को लेकर चिट्ठियां लिख रहे है।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *