भाजपा बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का संविधान खत्म करना चाहती है : अखिलेश यादव

कानपुर।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो एंव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक रोड शो में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं, जो बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का संविधान खत्म करना चाहते हैं। भाजपा के लोग हमारे लोगों के अधिकार छीन रहे हैं। यह चुनाव नई सरकार चुनने के साथ देश का संविधान बचाने का भी चुनाव है।
उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा धीरे-धीरे संविधान को खत्म करना चाहती है। याद रखना संविधान खत्म हुआ, तो हमारा आपका वोट देने का भी अधिकार छिन जाएगा। हमने तय किया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तब गरीब किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार इतनी तानाशाह हो गई है कि आने वाले समय में अपनों को भी जेल में बंद कर देगी। यहां तक कि आपको और हमको भी बंद कर देगी। सरकार न तो जानवरों को सुरक्षा दे पा रही है न ही पक्षियों को। सरकार तो पक्षियों से इतनी नफरत करती है कि इन्होंने एक सारस को कैद कर चिड़ियाघर में डाल दिया। आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने हजारों करोड़ रुपये चंदा लिया है। देश में महंगाई आज चरम पर है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर साहब ने जो संविधान दिया, उस संविधान को बचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा।
किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक हजार के लगभग किसान शहीद हुए, तब जाकर सरकार ने तीन काले कानून वापस लिए। जो सुविधा, मदद किसानों को मिलनी चाहिए, वह सरकार नहीं दे रही। नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रसूलाबाद से कन्नौज के तिर्वा तक पहली बार रोड शो में हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान अखिलेश यादव के साथ रथ पर सवार एक बच्चा बाबा भीमराव अंबेडकर की तरह किताब लेकर खड़ा हुआ था जो संविधान का संदेश दे रहा था।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *