बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के एक भाजपा विधायक का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। जब विधायक वापस जाने लगे तो मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। गांव में विकास कार्य न होने से परेशान लोगों ने उस वक्त विरोध शुरू कर दिया, जब भाजपा विधायक लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। विधायक का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें वह मंच से ग्राम प्रधान को बोल रहे कि हमने तुमको बेईमानी से प्रधान बनाया फिर भी तुम काम नहीं कर रहे।
मामला बीती शाम तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरुआहार गांव का है। जहां भाजपा के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिये वोट मांगने गए थे। विधायक को देखकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया। गांव में विकास कार्य न होने से परेशान ग्रामीण उनको ताने मारने लगे। गांव में रोशनी की भी व्यवस्था न होने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने वोट देने से इनकार कर दिया और हंगामा करते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। ग्रामीणों की नाराजगी देख विधायक कैलाश राजपूत वापस जाने के लिए अपनी कार में बैठ गए। जिसके बाद गांव वालों ने उनके लिए आपत्तिजनक नारे भी लगाए।
तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें वह मंच पर माइक पकड़ कर भीड़ को सम्बोधित करते नजर आ रहे। वायरल वीडियो में एक ग्राम प्रधान को विधायक बोल रहे हैं कि एक तो हमने तुमको बेईमानी से चुनाव माइक पकड़ कर भीड़ को सम्बोधित करते नजर आ रहे। वायरल वीडियो में एक ग्राम प्रधान को विधायक बोल रहे हैं कि एक तो हमने तुमको बेईमानी से चुनाव जितवाया और फिर भी तुम काम नहीं कर रहे हो। 18 सेकेंड का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया कि ये वीडियो 3 या 4 महीने पुराना है।