फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा आज विगत दिनों चलाये गये छापेमारी अभियान के अंतर्गत लिये नमूनों में 18 नमूने फेल आये है जिसमें दिनांक 11.10.2023 को आवास विकास, बढ़पुर, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अन्जुला तिवारी पुत्र डा0 अजय तिवारी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अमर मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Supplement (Brand-Vita Pro) pkd का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
*दिनांक 18.01.2024 को निकट कारगिल पेट्रोल पम्प, बेवर रोड, मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित शाहवीर सिंह पुत्र बालक राम के खाद्य प्रतिष्ठान दीपक ढ़ाबा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 19.02.2024 को मेला रामनगरिया, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद में अजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह दुग्ध स्टाल से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दुध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 26.02.2024 को ग्राम सिरौंज, जहानगंज, जनपद फर्रूखाबाद पर अभिनय त्रिपाठी पुत्र दिनेश चन्द दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 26.02.2024 को जहानगंज, आलूपुर रोड, जनपद फर्रूखाबाद पर आकाश यादव पुत्र सुखवीर सिंह दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 10.03.2024 को आलूपुर, जहानगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित नरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र जगदीश सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मां दुर्गा स्वीट हाउस से संग्रहित खाद्य पदार्थ रसगुल्ला का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 16.02.2024 को पुराना नखासा, टिलियां, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद पर पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामनरेश सिंह दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 16.02.2024 को बढ़पुर, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मोनिका रोहतगी पत्नी विवेक रस्तोगी के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 26.02.2024 को आलूपुर रोड, जहानगंज, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर वाहन चालक आकाश पुत्र सुखवीर सिंह के.वी.जी. एग्रो प्रा.लि., कन्नौज के वाहन से संग्रहित खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 05.03.2024 को कचहरी रोड, फतेहगढ़, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मनोज पुत्र कृष्ण चन्द्र यादव के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स जय कन्हैया यादव मिष्ठान भण्डार से संग्रहित खाद्य पदार्थ बूँदी लड्डू का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 16.02.2024 को मोहनपुर दीनारपुर, जहानगंज रोड, कमालगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित रांजीत गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 26.02.2024 को ग्राम सिरौंज, पोस्ट व थाना-जहानगंज, जनपद फर्रूखाबाद पर संदीप सिंह पुत्र सूरज पाल सिंह द्वारा संचालित मेसर्स मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्रा.लि. मिल्क चिलिंग सेन्टर के वाहन से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 20.02.2024 को 1/161, आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित शिवम सिंह यादव पुत्र हाकिम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान चाप हाउस से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 04.03.2024 को गढ़ी खाँ, जमा खाँ (छोटी गढ़ी), मनिहारी, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित इमरान पुत्र हन्नान के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक, असुरक्षित व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
*दिनांक 11.10.2023 को रेलवे रोड, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित रजत चतुर्वेदी पुत्र संजय चतुर्वेदी के खाद्य प्रतिष्ठान मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Health Supplement (Grow Pro Suspension junior Multivitamin) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
*दिनांक 16.02.2024 को पुराना नखासा, टिलियां, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद पर विमलेश कुमार पुत्र स्व0 खुशीराम दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 16.02.2024 को गंगा रोड, टिलियां, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मेहदी हसन पुत्र स्व0 नीसार अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
*दिनांक 05.03.2024 को लालपुर रोड, निकट दुर्गा टाॅकीज उमियापुर, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित चन्द्र प्रकाश राठौर पुत्र श्याम नारायण के खाद्य प्र्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
उक्त रिपोर्टों के आधार पर-
*सम्बन्धित खाद्य कारोबार कर्ता गण को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है।
*असुरक्षित नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति हेतु पत्रावली आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ की सेवा में वाद स्वीकृति हेतु प्रेषित की गयी है। तद्नुसार सक्षम न्यायालय मा0 अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (प्रथम), फर्रूखाबाद महोदय की कोर्ट में दायर किया जायेगा।
*अधोमानक अथवा विनियमों का उल्लंघन नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति अधोहस्ताक्षरी द्वारा दी जायेगी। तद्नुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय श्रीमान न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), फर्रूखाबाद महोदय की कोर्ट में दायर किये जायेगें।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …