कन्नौज : अखिलेश ने बाबा गौरी शंकर मन्दिर में पूजा की तो भाजपाइयों ने गंगाजल से मन्दिर धोया

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) बाबा गौरीशंकर मंदिर में अखिलेश यादव ने सोमवार दोपहर को पूजा-अर्चना की। उनके जाने के बाद देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धोया। उनका आरोप है कि अखिलेश के साथ गैर-सनातनी लोग जूते-चप्पल पहनकर मंदिर में घुस गए थे। उन लोगों ने मंदिर को अपवित्र किया।

लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव जब बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचे तो उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी। मुस्लिमों की तादात भी अच्छी खासी थी। ऐसे में पूरे मंदिर परिसर में लोग जूते-चप्पल पहनकर घूमते रहे।

देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंच कर पूरे परिसर की सफाई की। पानी से पहले मंदिर की धुलाई की। फिर गंगा जल का छिड़काव किया। हर हर महादेव का नारा लगाया। उनका तर्क था कि बाबा गौरीशंकर मंदिर के गेट पर लिखा है कि यहां गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है।

दूसरी ओर अखिलेश यादव ने कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- कन्नौज की जनता इस चुनाव में इतिहास बनाने जा रही है। भाजपा को रिकॉर्ड वोटों से हराएगी। भाजपा ने झूठे वादे किए थे, जनता उनसे महंगाई, बेरोजगारी, चुनाव चंदा वसूली और शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति को लेकर सवाल पूछ रही है।

इस बार जनता ने भाजपा सरकार को पलट दिया है। जनता भाजपा के खिलाफ पहले दूसरे चरण की तरह तीसरे, चौथे चरण में और ज्यादा मतदान करने जा रही है।

अखिलेश ने कहा, अब भाजपा के मन की बात नहीं बल्कि संविधान की बात होगी। भाजपा नेताओं की मनमर्जी नहीं चलेगी। अब 140 करोड़ देशवासियों की बात होगी। भाजपा का सब गणित फेल होगा।

यह चुनाव बाबा साहब के संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ संविधान बचाने वाले समाजवादी लोग है तो दूसरी तरफ संविधान के भक्षक भाजपा के लोग है। देश की जनता संविधान बचाने वालों के साथ खड़ी हो गयी है। भाजपा का सफाया होना तय है।

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *