फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।
- नेहरू रोड, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता ओमेन्द्र पुत्र श्री बृजलाल सिंह से खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- बहादुरगंज तराई, निकट थाना मऊदरवाजा, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता सनोज कुमार पुत्र श्री सोन पाल से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- बहादुरगंज तराई, निकट थाना मऊदरवाजा, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता रावेन्द्र सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- गल्ला मण्डी, मऊदरवाजा, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित कैलाश चन्द्र गुप्ता पुत्र श्री राम प्रकाश गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ गेहूँ का आटा का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- छिबरामऊ रोड, मेदाश्यामपुर, जहानगंज, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित हिमांशू राठौर पुत्र श्री सूर्य प्रताप सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स शिव शक्ति से खाद्य पदार्थ Sweetened Carbonated Beverage (TM Trout Classic Green Lemon), Packed का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- खिमशेपुर, आर्यावर्त बैंक के सामने, जनपद-फर्रूखाबाद स्थित गौरव पुत्र श्री किशन मुरारी के खाद्य प्रतिष्ठान सोम्या किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।