फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में बीते 13 मई को सम्पन्न हुए लोकसभा 2024 के निर्वाचन चुनाव की स्ट्रांग रुम में रखी ईवीएम की निगरानी को लेकर र्शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में तारीख के हिसाफ से सभी को जिम्मेदारी दी गई है इसी क्रम में आज सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने सपा के सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने ईवीएम पर निगरानी रखी।
बताते चलें कि आज समाजवादी रोस्टर प्लान के अनुरूप सैनिक प्रकोष्ठ की समस्त कमेटी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के साथ सातनपुर मंडी में उपस्थिति रही। इस अवसर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक कर ईवीएम की निगरानी की। जहां जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के साथ प्रदेश सदस्य बेंचे लाल यादव, बृजेश कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैनिक प्रकोष्ठ, जितेंद्र यादव सिरौली, राजन यादव पूर्व प्रधान देवरामपुर, अमित यादव जिला महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ, रामाधार यादव प्रदेश सचिव सैनिक प्रकोष्ठ, राजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, छोटे सिंह प्रदेश सदस्य, मनोज कुमार, एमपी सिंह शाक्य, राहुल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के हवाले से बताया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय से लगातार शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस बात की सूचना ली जा रही कि ईवीएम की निगरानी लगातार हो रही अथवा नहीं। इस बात के लिए कहा गया कि किसी भी सूरत में निगरानी में ढील नहीं दी जाए। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा कि रोस्टर प्लान के हिसाब से सबको आना आवश्यक है, इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। जिला उपाध्यक्ष मसरूर खां आज अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नहीं थे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …