यूपी में छठे चरण के चुनाव में 54.02 फीसदी मतदान

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव में पहले के पांच चरणों से कम मतदान हुआ। 54.02 फीसदी मतदाता ही घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचे। सबसे अधिक मतदान अम्बेडकरनगर में 61.54 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे कम फूलपुर में 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।
छठे चरण में शनिवार को प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज(सुरिक्षत), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर(सुरक्षित) और भदोही पर मतदान हुआ। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। सबसे ज्यादा शिकायतें ईवीएम खराब होने की आईं, जिन्हें तत्काल हटाकर दूसरी ईवीएम भेजी गईं। जो भी शिकायतें आईं, उन पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निवारण किया गया।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *