लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी को यह एहसास हो गया है कि भाजपा केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रखेगी तो उन्होंने आत्मविश्वास खो दिया है और अपने भाषणों में लड़खड़ा रहे हैं।
सपा प्रमुख ने बलिया में बेल्थरा रोड में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से सपा पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर विद्यार्थी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया। और कहा कि 4 जून एक ऐतिहासिक दिन होगा। जलवायु परिवर्तन के साथ, राजनीतिक परिवर्तन भी होगा। मंत्रिमंडल और मीडिया मंडल दोनों बदल जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बनाएगा। 4 जून के बाद, जिस दिन वोटों की गिनती होगी, केंद्रीय मंत्रिमंडल और मीडिया बदल जाएगा। अखिलेश ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब आत्मविश्वास खो जाता है तो वाणी लड़खड़ा जाती है। उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुई जीत की लहर सातवें चरण में पहुंच गई है। जिन्होंने 400-पार का नारा दिया था पराजित होने जा रहे हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …