‘‘अनाधिकृत रूप से लाल-नीली बत्ती, हूटर और पुलिस कलर्स का इस्तेमाल करने पर हुई कार्यवाही’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीआईपी कल्चर को समाप्त करने का निर्देश देने के बाद लाल-नीली बत्ती, हूटर, पुलिस कलर्स के खिलाफ पूरे प्रदेश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीती 11 जून से चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस को खासी सफलता मिली है। पुलिस ने कमिश्नरेट और जिलों में 2,75,472 वाहनों की चेकिंग की, जिसमें अनधिकृत रूप से लाल-नीली बत्ती, हूटर और पुलिस कलर्स का इस्तेमाल करने पर 19,864 वाहनों का चालान किया गया है और कुल 1.03 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला। अभी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि लाल-नीली बत्ती, हूटर, सायरन के विरुद्ध अभियान के तहत 85,738 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें अनधिकृत तरीके से इसका इस्तेमाल करने वाले 3900 वाहनों का चालान करने के साथ 34.86 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी तरह दोपहिया एवं चैपहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स के इस्तेमाल को लेकर 1,01,043 वाहनों की चेकिंग की गई और 9356 वाहनों का चालान किया गया, 45.58 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा वाहनों पर उप्र शासन, भारत सरकार लिखे 88,691 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें से 6608 वाहनों का चालान किया गया और 22.79 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। डीजीपी ने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी अपने निजी वाहनों पर लाल-नीली बत्ती, हूटर, सायरन का इस्तेमाल करता है तो कार्रवाई की जाएगी। सरकारी और अनुबंधित वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा।