बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में नीट परीक्षा परिणाम में अनियमितता के संबंध में राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन देते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि नीट परीक्षा 4 जून 2024 को जारी हुआ था जिसमें कई अनियमितता जाहिर हुई। पेपर लीक का आरोप भी विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया जिसमें भाजपा शासन राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और हरियाणा में नीट की परीक्षा से संबंधित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई जिससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण आशंका से ग्रसित है नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के कारण कई लाख युवाओं का भविष्य दाव पर लगा है युवाओं के अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए जिस कारण युवा आत्महत्या कर रहा है कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि नीट 2024 की परीक्षा को रद्द करते हुए एन टी ए से कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई से करवाई जाए और युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और वर्तमान सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री से तत्काल इस्तीफा लिया जाए राष्ट्रपति सरकार को निर्देशित करें जिससे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार से बचाया जा सके l
ज्ञापन देते हुए, पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे , जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे , किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ,अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सरफराज हुसैन ,जिला महासचिव रमाशंकर राठौर ,अशोक कनौजिया ,कमरुद्दीन खा ,आशुतोष त्रिपाठी ,राकेश गुप्ता ,शिव कुमार ,मोहम्मद मूवी , संचित पाठक ,अनुराग , कपिल गुप्ता ,आकाश बाबू कटियार ,डॉक्टर रामकृष्ण, आदर्श ,संतोष ,सुरेश, मोहित ,विजय कुमार, अवनीश कुमार ,राहुल कुशवाहा ,आशीष तिवारी, विनय,वसीम, आदि दर्जनों लोग मौके पर शामिल हुए।