नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कल सोमवार से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत होने जा रही है। सत्र की शुरूआत में पीएम मोदी समेत सभी 280 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, जबकि अगले दिन 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे। बता दें कि 18वीं लोकसभा में एनडीए के पास 293 सीटों के साथ बहुमत है, जबकि भाजपा के पास 240 सीटें हैं। वहीं, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के पास 234 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं।
वहीं, लोकसभा स्पीकर के पद के लिए चुनाव 26 जून को होगा और उसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद का सदन में परिचय कराएंगे। राष्ट्रपति मुर्मू 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को लोकसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 3 जुलाई को राज्यसभा में बोलेंगे।
Check Also
प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर
प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …