सपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती की पुण्यतिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समस्त समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर व्यक्ति में हिम्मत और साहस है तो वह बड़ी से बड़ी सेना के सामने अपने साहस और पराक्रम से विरोधियों को पस्त कर सकता है और यह बात महारानी दुर्गावती से बेहतर कौन समझा सकता है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचकर उसके दुख सुख में साथ रहती है। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी जितेंद्र यादव सिरौली,जिला सचिव निजाम अंसारी,शिव शंकर शर्मा, रामपाल सिंह यादव, हरिओम सिंह ,विमलेश शर्मा, नंदकिशोर दुबे, मुजीबुल हसन, मसरूर खां, प्रेम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

Check Also

कन्नौज : पुलिस बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत दो और जख्मी

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   पुलिस की बस ने बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *