नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में ओम बिड़ला को निचले सदन का अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया हैं। इसके बाद ओम बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया और ओम बिरला को आसन तक लेकर गए। ओम बिरला के आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है आप संभालें।
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। पीएम मोदी बंधाई देते हुए कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं।
बता दें, इस मुकाबले में राजस्थान के कोटा से तीन बार सांसद रह चुके भाजपा के ओम बिरला का मुकाबला केरल के मावेलीकारा से आठ बार सांसद रह चुके कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश से होगा। सुरेश 18वीं लोकसभा में सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले सांसद हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा मत विभाजन के लिए दबाव डाले जाने की संभावना नहीं है और अपनी बात रखने के लिए केवल ध्वनि मत पर जोर दिया जाएगा। 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सांसदों वाले एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में 234 सांसद हैं।
Check Also
प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर
प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …