एफएसडीए ने छापामारी अभियान चलाकर भरे नमूने

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी महोदय, फर्रूखाबाद द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में मरीजों को उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन एवं भोजन विनिर्माण में प्रयुक्त होने वाले कच्चे खाद्य तथा आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

  • डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल (पुरूष), आवास विकास, जनपद-फर्रूखाबाद के किचन (फर्म मेसर्स हंसराम कांट्रेक्टर) से निम्न खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये गये:-
    . हल्दी पाउडर
    . तैयार दाल अरहर
  • डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल (महिला), आवास विकास, जनपद-फर्रूखाबाद के किचन (फर्म मेसर्स रामचन्द्र अनूप कुमार) से निम्न खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये गये:-
    . चावल
    . तैयार मूंग दाल
  • सब्जी मण्डी, कम्पिल, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित आजाद खान पुत्र मुर्तजा खां के खाद्य प्रतिष्ठान आजाद ट्रेडर्स से खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (ब्राण्ड फ्यूचर डिलाइट), पैक्ड का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
  • गंगा रोड, शमसाबाद, मोहल्ला दलमीर खां, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गुलजारी लाल के खाद्य प्रतिष्ठान अमित एजेन्सी से खाद्य पदार्थ मस्टर्ड आयल (ब्राण्ड फ्यूचर कच्ची घानी), पैक्ड का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *