सीआईएसएफ का बड़ा ऐलान : पूर्व अग्निवीरों को जल्द मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण और फिजिकल टेस्ट में छूट

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब पूर्व अग्निवीरों के लिए अर्द्धसैनिक बलों जैसे बीएएसएफ और सीआईएसएफ में 10-10 प्रतिशत आरक्षित किए जाएंगे। दरअसल, संसद में अग्निवीर को लेकर विपक्ष ने मुद्दा उठाया था। तब से अग्निवीर का मामला तूल पकड़ा हुआ है।
सीआईएसएफ ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और इस फैसले के आधार पर सीआईएसएफ जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू करेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर बीएएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि, हम सैनिक तैयार कर रहे हैं, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इससे सभी बलों को फायदा होगा। पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर सीआईएसएफ ने भी सारे इंतजाम कर लिए हैं। कांस्टेबलों की रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षित रहेंगी, साथ ही, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।

Check Also

प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर

प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *