फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फूड सेफ्टी व्हील्स वाहन द्वारा जनपद में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत ने फर्रुखबाद बसअड्डा के पास मौके पर ही 28 नमूने जांचे। जिनमें 2 नमूने घनश्याम की हरी चटनी में रंग की उपस्थिति पाई गई। सचिन पापड़ी की लाल मिर्च में रंग की उपस्थिति पाई गई।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …