फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बैंकों के बाहर एंव अंदर हो रही घटनाओं पर अंकुश पाने की नियत से आज जनपद के सभी थानों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में क्षेत्र में आने वाले बैंकों में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था परखी।
बतातें चलें कि आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में सभी थानों की पुलिस ने क्षेत्र में आने वाले आर्यवर्त बैंक,बैंक ऑफ इण्डिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया बैंक में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ की और पूछा कि आप बैंक में किस कारण आये है अगर बैंक के कार्य से आये है तभी बैंक में रुकें वर्ना बाहर जांए। जिसके बाद पुलिस ने बैंकों में लगे अंदर बाहर कैमरों से जांच पड़ताल की। जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। चूंकि बैंकों के बाहर बाइक चोरी जैसी घटनायें सामने आती रहती है। इसके बाद इंमरजेंसी अलार्म को जांचा। जहां इंमरजेंसी अलार्म दुरुस्त पाया गया।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …