फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फूड सेफ्टी व्हील्स वाहन द्वारा जनपद में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने फर्रुखाबाद दरियाओगंज रोड एंव याकूतगंज रोड पर पास मौके पर ही 25 नमूने जांचे। जिनमें 4 नमूने फेल पाये गये। जिनमें मंगूलाल की सौफ में की उपस्थिति पाई गई। मुलायम सिंह दो चटनियों में रंग की उपस्थिति पाई गई। रतन की काली मिर्च में लाइट बेरिस की उपस्थिति पाई गई।
Check Also
जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …