समाजवादी पार्टी का बड़ा फैसला : माता प्रसाद पांडेय बने नेता प्रतिपक्ष

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सस्पेंस खत्म करते हुए माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से मौजूदा विधायक हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। माता प्रसाद पांडे सोमवार यानी कल से ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। आप को बता दें कि विधानमंडल के मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी, महंगाई, बेरोजगारी, जैसे कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसे लेकर आज अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक की।
आप को बता दें कि अखिलेश यादव के विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद अभी रिक्त चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मानसून सत्र से पहले की नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है। हालांकि आज हुई बैठक में माता प्रसाद पांडे के नाम पर फाइनल मोहर अखिलेश यादव ने लगा दी है।
माता प्रसाद पाण्डेय (जन्म 31 दिसम्बर 1942) हो हुआ वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश विधान सभा के दो कार्यकालों के पूर्व अध्यक्ष हैं। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में इटवा 305 निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।1980, 1985, 1989, 2002, 2007, 2012 और 2022 में विधान सभा के निर्वाचित सदस्य रहे। वह समाज के गरीब और वंचित लोगों के उत्थान के लिए कई राजनीतिक आंदोलनों में भाग लिया और कई बार जेल गए। वह उत्तर प्रदेश विधान सभा की आश्वासन समिति, याचिका समिति, प्रत्यायोजित विधान समिति, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति, नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, कार्य मंत्रणा समिति, विशेषाधिकार समिति तथा लोक लेखा समिति के सदस्य रहे हैं । 1991 में स्वास्थ्य मंत्री तथा 2003 में श्रम एवं रोजगार मंत्री बने। अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधान सभा 26.07.2004 से 18.05.2007 रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *