लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को जोरदार बारिश हुई,जिससे शहर पानी-पानी हो गया, पानी इतना भर गया कि विधानसभा में भी घुस गया। जिसका नतीजा यह रहा है कि सीएम योगी की गाड़ी को दूसरे गेट से निकालना पडा।
बता दें कि यूपी में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से अब यूपी वासियों को अगले कुछ दिन के लिए राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की ओर से मिले अपडेट के मुताबिक यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लखनऊ में मूसलाधार बारिश से नगर निगम मुख्यालय में भी पानी भरा गया है, कर्मचारियों के द्वारा बनाया गया यह वीडियो है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अधिकारी किसी तरह से दफ्तर से बाहर निकल रहे हैं। भारी बरिश की वजह से यूपी विधानसभा के निचले हिस्से में भी पानी भर गया है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …