कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव,लैंडस्लाइड के दावे पर जताई आपत्ति

‘‘शाह ने अपने बयानों से राज्यसभा को गुमराह किया’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गृह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया। इस नोटिस में शाह के इस दावे पर आपत्ति जताई गई है कि वायनाड में भूस्खलन से पहले केरल सरकार को चेतावनी दी गई थी। शाह ने यह भी दावा किया था कि केरल सरकार ने चेतावनियों पर कार्रवाई नहीं की।
जयराम ने विशेषाधिकार हनन नोटिस में शाह के दावे का खंडन किया है। विशेषाधिकार नोटिस में कहा गया है, यह स्पष्ट है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई प्रारंभिक चेतावनियों पर अपने जोरदार बयानों से राज्यसभा को गुमराह किया, जो झूठे साबित हुए हैं। यह अच्छी तरह से स्थापित है कि किसी मंत्री या सदस्य द्वारा सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना है।
23 जुलाई को दे दी गई थी भूस्खलन की चेतावनी- शाह
बुधवार, 31 जुलाई को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने दावा किया था कि भूस्खलन के बारे में केरल सरकार को 23 जुलाई को ही चेतावनी दे दी गई थी। उन्होंने कहा था, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केंद्र ने घटना से सात दिन पहले केरल सरकार को चेतावनी दी थी और फिर 24 और 25 जुलाई को हमने उन्हें फिर से चेतावनी दी थी। 26 जुलाई को चेतावनी दी गई थी कि 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी बारिश की संभावना है और भूस्खलन की संभावना है। लेकिन केरल सरकार ने केंद्र की चेतावनी को अनदेखा किया।
अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
वायनाड में हुई लैंडस्लाइड में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। भूस्खलनों में ढही हुई इमारतों और मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वायनाड के दौरे पर रहें। राहुल गांधी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है। कांग्रेस नेता ने वायनाड की पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने का वादा किया है।

Check Also

प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर

प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *