सीपी इंटरनेशनल स्कूल में वीवीएम का विमोचन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सी पी इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान भारती प्रणीत राष्ट्रव्यापी पहल विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2024 विवरणिका विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विमोचन कार्यक्रम में सह निदेशिका श्रीमती अंजू राजे, प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट, तथा नवीन शाक्य, गोविंद सिंह, नरेश कुमार, शिवा सिंह, स्वप्निल निगम , मोहम्मद निहाल,सीके कटियार आदि शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन देश की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा है जो डिजिटल डिवाइस पर आधारित है। इसके पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं जिसकी वेबसाइट vvm.org.in है। अंतिम तिथि 15 सितंबर है।

इस परीक्षा में विद्यार्थी अपने घर से शामिल हो सकते हैं, क्योंकि यह परीक्षा अपने मोबाइल पर दी जा सकती है। मोबाइल पर परीक्षा देने के बाद 120 बच्चे हर प्रदेश से चयनित होते हैं, जिन्हें प्रदेश स्तरीय शिविर में भाग लेने का अवसर मिलता है। प्रदेश स्तरीय शिविर में विभिन्न प्रकार की हैंड्स ऑन एक्टिविटीज, एक्सपेरिमेंट, थियोरेटिकल टेस्ट लिए जाते हैं।
जिसके बाद 12 बच्चों को चयनित करके नेशनल कैंप में जाने का अवसर मिलता है ।

नेशनल कैंप का आयोजन किसी प्रतिष्ठित शोध संस्थान में किया जाता है एवं विजेताओं को सृजन इंटर्नशिप व भास्कर स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

सह निदेशिका ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में छठवीं से ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करना चाहिए। बच्चों को भारत के गौरवशाली वैज्ञानिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस परीक्षा सामान्य से भारतीय विज्ञान और वैज्ञानिकों को जानने का अवसर मिलता है।
इस परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में भारत के वैज्ञानिक शामिल रहते है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *