फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पॉक्सो एक्ट व एससी,एसटी एक्ट में कोतवाली कायमगंज पुलिस ने राजू कश्यप नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि राजू कश्यप पुत्र कैलाश निवासी पृथ्वी दरवाजा कोतवाली कायमगंज द्वारा वादिनी को बहलाफुसलाने के सम्बन्ध में राजू को वादिनी द्वारा लिखित तहरीर पर 65/2024 धारा 366 व 3(2)वी एससी-एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने विवेचना में पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभियुक्त ने बताया कि वकील द्वारा अपनी सफाई दूंगा।
