फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सावन माह खत्म होते भादो की शुरुआत हो गई है और आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव है जिसे लोग बड़ी ही धूमधाम से मानते हैं। जिसकी तैयारी पहले ही कर लेते है। बाज़ारो में भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है लोग जमकर खरीदारी कर रहे हं।
बाजार में खरीदारी करने आए लोगों का कहना हैं वे लड्डू गोपाल और राधा के कपडे और उनकी छोटी प्रतिमा लेने आये हैं साथ ही उनके वस्त्र और पालना भी लेने आये हैं। उनका कहना है कि जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण और राधा को नये वस्त्र पहनाएंगे और लड्डू गोपाल को झूला झूलाएंगे। उनका कहना है कि वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखते है और शाम को मंदिर जाते है। वही दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोगों में जन्माष्टमी का काफी उत्साह लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही जन्माष्टमी से सम्बन्धित सामान पहले ही दुकान में रख लिया था।
