फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद सहित प्रदेश के 27 जिलों में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है इसी को लेकर पीसीआई संस्था से शादाव आलम,अनुपम मिश्र ने जनसामान्य को समझाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया l
यह अभियान 2 सितंबर तक चलाया जायेगा |
सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है इससे बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलाई जाने वाली दवा का सेवन उनके सामने ही करें l
सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया की दवा बिल्कुल सुरक्षित है इसके खाने से कोई भी परेशानी नही होती है l
साथ ही कहा कि अगर आपके शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं तो आपको घबराहट, चक्कर, बैचैनी, जी मिचलाना, उल्टी , सिर में भारीपन आदि लक्षण दिखाई देते हैं इनसे डरने की जरुरत नहीं है यह अपने आप ही कुछ समय में ठीक हो जाते है l
सीएमओ ने कहा कि अगर दवा खाने से किसी को कोई भी परेशानी हो तो अपने क्षेत्र में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिले जिससे उनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर बनाई गई आरआरटी टीम को सूचना दी जा सके, और प्रतिकूल प्रभाव वाले मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके l
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने बताया हाईड्रोसील हो जाना, हाथी पाँव हो जाना यानी पैरों में सूजन हो जाना , महिलाओ के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाईलेरिया रोग के लक्षण हैं, फाइलेरिया क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए फैलता है। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है फिर यह मच्छर रात के समय किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया रोग के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया रोग से ग्रसित कर देते हैं। फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इस दवा का सेवन करना जरूरी है।
डॉ माथुर ने कहा कि हमारे समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह दवा उपलब्ध है। अधिक से अधिक संख्या में आप लोग जाकर इस दवा का सेवन करके अपने एवं अपने परिवार को फाइलेरिया होने से बचाएं और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि 2 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जायेगी। दवा खाली पेट नहीं खाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीमार, गर्भवती और दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को फाइलेरिया की दवा नहीं खानी है।
डीएमओ ने कहा कि अभी तक जिले के लगभग 12 लाख लोगों ने इस दवा का सेवन कर लिया है l शेष लोगों को भी जल्द ही इस दवा का सेवन करा दिया जाएगा l
फाइलेरिया के लक्षण :
-सामान्यतः तो इसके कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं।
-बुखार, पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है।
-पैरों व हाथों में सूजन, हाथी पाँव और हाइड्रोसिल के रूप में भी यह समस्या सामने आती है।
फाइलेरिया से बचाव :
*मच्छरो से बचने के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें
*घर के आस-पास कूडे को इकठ्ठा न होने दें, कूडेदान का प्रयोग करे
*आसपास पानी न जमा होने दे
*गन्दे पानी में डीजल भी डाल दे
*चोट या घाव वाले स्थान को हमेशा साफ़ रखे
*पूरी बाजू का कपड़ा पहने
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …