कायमगंज कांड का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा : दोनों युवतियों ने की थी आत्महत्या

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव में दो युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो गया है। डॉक्टर विकास पटेल एवं डॉक्टर मानसिंह के पैनल ने लड़कियों के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निष्कर्ष निकला कि लड़कियों ने फांसी लगाई थी उनके शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई। दोनों सहेलियों की मौत का कारण हैंगिंग आया है।
इस मामले में कानपुर रेंज के डीआईजी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने डीआईजी को घटना के बारे में व्यापक जानकारी दी। एसपी ने शव के पोस्टमार्टम के बाद मीडिया को बताया कि पुलिस की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैच हो गई है। लड़कियों ने सुसाइड किया है उनके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने वीडियो ग्राफी के दौरान डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराये हैं। उन्होंने मीडिया को कि बताया लड़कियों की मौत फांसी लगाने से हुई है। उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया। दुष्कर्म की संभावना को देखते हुए स्लाइड बनाई गई है जिनको जांच के लिए भेजा गया है। लड़कियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कायमगंज पुलिस अब इस जांच पड़ताल में जुट गई है कि लड़कियों ने किस कारण आत्महत्या की है। कोतवाली कायमगंज के ग्राम भगौतीपुर निवासी दोनों लड़कियां अड़ोस पड़ोस में ही रहती थी गहरी दोस्ती होने के कारण दोनों लड़कियां अक्सर साथ में रहती थी। रात में दोनों लड़कियां जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने गई थी और वापस घर गई थी जब पुलिस ने लड़कियों के बारे में पूछताछ की तो परिवार की महिलाओं ने बताया कि जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने के बाद लड़कियां घर पर नहीं आई थी।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *