कायमगंज कांड : दो युवतियों की मौत में दो अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विगत दिनों पूर्व हुई कायमगंज घटना ने पूरे देश में सनसनी मच गई है। विपक्ष ने पूरी सरकार को घेर लिया है। इसी क्रम में कायमगंज घटना में एक नया मोड़ आया है जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बतातें चलें कि 27 अगस्त को कायमगंज के भगौतीपुर में दो युवतियां आम के बाग में एक ही दुपट्टे में लटकी हुई मिली थी। जिसके बाद से जिले से लेकर पूरे देश में सनसनी मच गई थी। पूरे विपक्ष ने सरकार को घेर लिया था। पुलिस ने जानकारी दी थी कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार युवतियों ने आत्महत्या की है। जिसके बाद भी विपक्ष पीछे पड़ा था और रिपोर्ट को गलत बता रहा था। इसी बीच इस घटना में नया मोड़ आया है। जिसमें कायमगंज पुलिस ने दो अभियुक्त दीपक पुत्र शिवदयाल ग्राम भैसरा मजरा धर्मपुर थाना कंपिल व पवन पुत्र सैंकूलाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना कामयगंज को गिरफ्तार किया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *