कन्नौज : कंगना के बयान पर भड़की कन्नौज कांग्रेस, कहा किसानों से माफी मांगो

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन। शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में सैकड़ों पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिए हुए ज्ञापन मांग करते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को कलंकित करने का काम किया वह बर्दाश्त के बाहर है। हम काँग्रेसी इसकी घोर निंदा करते है। औऱ मांग करते है कि किसान विरोधी बयान देने वाली भाजपा सांसद कंगना रनौत को तत्काल लोकसभा  से बर्ख़ास्त किया जाए। और किसानों से कंगना रनौत को माफी मांगनी चाहिए। जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि देश में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए किसी भी तरह कांग्रेसी किसानों का अपमान बर्दाश्त नही करेंगे। 

कार्यक्रम का संचालन किसान जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह ने किया।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य, अविनाश चंद दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष /प्रशासन, रीना सिंह महिला जिला अध्यक्ष, तारिक बशीर जिला उपाध्यक्ष, एहसानुल हक पूर्व शहर अध्यक्ष, किरन वर्मा पूर्व एआईसीसी सदस्य, रमाशंकर राठौर जिला महासचिव, आकाश कटियार जिला अध्यक्ष निशक्तजन प्रकोष्ठ,अशोक कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष तिर्वा, डॉ रामकृष्ण राजपूत, कमरुद्दीन खान,सत्य प्रकाश शर्मा, मोहित सिंह, सरताज अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Check Also

दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा? पहले शख्स को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर जला दिया शव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *