फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नेहरु रोड स्थिति रेडिमेंट गारमेंट की दुकान में भीषण आग लग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 3 गाड़ियों को काबू पानें के लिए करीब चार घंटे का समय लग गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुनहरी मस्जिद निवासी प्रवीन रस्तोगी की नेहरु रोड़ पर रेडिमेंट गारमेंट की दुकान है। जिसे लगभग 10ः45 बजे उन्होंने खोला। प्रवीन के अनुसार 11 बजे उनकी दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लगनें की सूचना उनके कर्मचारी विक्की ने दी। आग लगने की खबर से मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। व्यापारी नेता मनोज मिश्रा मौके पर पंहुचे और दमकल व बिजली विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद दमकल की तीन गाड़ी मौके पर आ गयी और आग बुझानें का काम शुरू किया गया। आग की तेज लपटों और धुँआ से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में आग पर काबू पाया गया। आग के पीछे शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से लाखों का माल राख हो गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …