नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर गुरुवार (5 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह 17वीं सदी के योद्धा मराठा प्रतीक का ‘अपमान’ है। 26 अगस्त को ढही इस प्रतिमा का उद्घाटन पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी ने किया था। महाराष्ट्र के सांगली में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘प्रतिमा बनने के कुछ महीने बाद ही ढह गई। यह शिवाजी महाराज का अपमान है।’
कांग्रेस सांसद ने हाल ही में मूर्ति ढहने पर माफी मांगने वाले पीएम मोदी पर भी चुटकी लेते हुए कहा, ‘जो गलत करता है, वह माफी मांगता है। अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है, तो आप माफी क्यों मांगेंगे? मैं समझना चाहता हूं कि उन्होंने माफी क्यों मांगी? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पहला, पीएम मोदी ने मूर्ति बनाने का ठेका एक आरएसएस कैडर को दिया। शायद उन्हें लगा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। दूसरा कारण यह हो सकता है भ्रष्टाचार हुआ हो। पीएम ने सोचा होगा कि ठेकेदार ने धोखाधड़ी की और महाराष्ट्र के लोगों का पैसा लूट लिया। तीसरा कारण यह हो सकता है कि पीएम शिवाजी महाराज की विरासत को याद करने के लिए मूर्ति बनाई, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं कर सके कि ये मजबूती से खड़ी रहे।’
राहुल ने आगे कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि यहां स्थापित कदम जी (दिवंगत कांग्रेस मंत्री पतंगराव कदम) की प्रतिमा 50-70 साल बाद भी खड़ी रहेगी। लोकसभा सांसद ने आगे मांग की कि पीएम मोदी को न केवल शिवाजी महाराज, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों से भी माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, पीएम मोदी ने 30 अगस्त को पालघर में अपने भाषण के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ-साथ उनके अनुयायियों और उन्हें देवता के रूप में मानने वाले सभी लोगों से माफी मांगी थी। छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना देवता कहते हुए, पीएम मोदी ने सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में कहा था, उन सभी लोगों से माफी मांगी जो उनकी प्रतिमा के ढहने से आहत थे।
पीएम मोदी की माफी शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने पर आक्रोश के बीच आई है। बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने मूर्ति ढहाने के मामले में मूर्तिकार-ठेकेदार जयदीप आप्टे को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया। कल्याण के 24 वर्षीय मूर्तिकार को मूर्ति के ढहने के बाद लगभग 10 दिनों तक लापता रहने और उसका पता नहीं चलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। विशेष रूप से, कल्याण में एक कला कंपनी के मालिक जयदीप आप्टे, जिनके पास बड़ी मूर्तियों के निर्माण का कोई पूर्व अनुभव नहीं था, सिंधुदुर्ग के मालवन में राजकोट किले में शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने के लिए जिम्मेदार थे।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …