फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में आज दिनांक 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट हेड मिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती, आदिदेव भगवान गणेश तथा डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के समक्ष दीप प्रचलन एवं पुष्पांजलि समर्पित करके किया।
अद्भुत श्रीवास्तव एवं आज किशोर ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।भारती मिश्रा, दीक्षा वर्मा ,कंचन, नम्रता व कविता के समूह ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना पर अभिन्यात्मक नृत्य प्रस्तुत किया।विद्यालय के आवासीय छात्रों ने भी अभिनय प्रस्तुत किया । श्रवण कुमार मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने मुख्य अतिथि एवं निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल जी को गणेश जी की प्रतिमा एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
निर्देशिका ने सभी शिक्षकों को उपहार भेट कर,बधाई देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व गणपति का ध्यान स्वत: ही होने ही लगता है और उसके बाद कार्य पूर्ण होने में संदेह नहीं रहता है। इस प्रकार जब बात शिक्षा की आती है तो बिना शिक्षक के स्वप्न देखना भी मुमकिन नहीं है । इसीलिए गुरु को ब्रह्मा विष्णु और महेश कहा गया है।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा धन्य है पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन जी जिनकी स्वर्णिम विचार भावनाओ के चलते आज भी शिक्षक सम्मान पा रहे हैं और भविष्य में भी पाते रहेंगे ।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अपने उद्बोधन में ने गणेश चतुर्थी की सभी को बधाई दी तथा आभार व्यक्त किया।
हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने स्वर्गीय चंद्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू के जीवन चरित पर प्रकाश डाला।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …