लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में सियासी पारा हाई है। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में उपचुनाव को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव से पहले यूपी में फर्जी एनकाउंटर के मुद्दे को लेकर जोरशोर से योगी सरकार को घेरा है। इतना ही नहीं सपा मुखिया ने एक ग्राफ शेयर कर दावा किया है कि प्रदेश में 207 फर्जी एनकाउंटर में सबसे ज्यादा पीडीए वालों की हत्या की गई है।
सुलतानपुर ज्वैलर्स डकैतीकांड को लेकर जौनपुर के मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पुलिस जाति देखकर कार्रवाई कर रही है। इस आरोप के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने 7 साल में हुए एनकाउंटर और मुठभेड़ को लेकर बयान जारी किया था। डीजीपी के बयान के बाद अखिलेश यादव ने इससे जुड़ा एक आंकड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि पुलिस जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है। हालांकि ये आँकड़े कहां से लिए गए हैं इसकी जानकारी सपा अध्यक्ष की ओर से नहीं दी गई है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने इस ग्राफ के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। सपा मुखिया ने दावा किया कि भाजपा की सरकार में 207 फर्जी एनकाउंटर हुए, जिनमें सबसे ज़्यादा एनकाउंटर पीडीए के लोगों के किए गए। उन्होंने ग्राफ के ज़रिए बताया कि प्रदेश में 125 एनकाउंटर पीडीए के लोगों के किए हैं।
अखिलेश ने इस ग्राफ को शेयर करते हुए कहा कि ‘भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर कानूनी हत्याओं की नाइंसाफी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी’ इस ग्राफ में बताया गया है कि 207 में से 40 एनकाउंटर अन्य के हुए हैं जो गैर पीडीए के हैं और 42 ऐसे आरोपियों को मारा गया है जिनका डेटा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ये एनकाउंटर नकली थे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …