कन्नौज: किशोरी रेप काण्ड: सहआरोपी नीलू के परिजनों के उत्पीड़न पर वकीलों ने खोला मोर्चा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) चर्चित रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू के मामले को लेकर वकीलों ने डीएम से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए। वकीलों ने आरोप लगाया कि नीलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके परिजनों को परेशान कर रही है।

नाबालिग से रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के मामले में गैंगस्टर लगाने के बाद पुलिस उनके भाई नीलू यादव की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। 2 दिन पहले ही नीलू की जेल से रिहाई हुई थी। उसी दौरान पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी। जिसकी जानकारी मिलते ही नीलू फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 टीमों को लगाया हुआ है। नीलू के परिजनों समेत उसके करीबियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता की पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश खान की अगुवाई में डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला से मुलाकात की। यहां उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि नीलू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके परिजनों को प्रताड़ित कर रही है। 27 सितंबर को कन्नौज पुलिस में अड़ंगापुर स्थित नवाब सिंह यादव के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता और तोड़फोड़ की।

नाबालिग बेटे समेत कई लोगों को ले गई पुलिस इसके अलावा नवाब सिंह यादव के नाबालिग बेटे शिवेंद्र उर्फ जग्गू समेत शिवशंकर, उमेश, सुरजीत, रणवीर, मलिखान, दीपक, हेमंत को एक क्रेटा गाड़ी के साथ पुलिस ले गई। वकीलों ने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों को पुलिस ने कहां रखा हुआ है। इसका किसी को कुछ पता नहीं है। इस दौरान राकेश तिवारी, संजय दुबे, मोहित यादव,शिवांक बाजपेयी मौजूद रहे।

अनहोनी की जताई आशंका

नवाब और नीलू यादव के परिजनों के पुलिस हिरासत में होने की बात कहते हुए अधिवक्ता शिवकुमार यादव ने उनके साथ अनहोनी की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नवाब सिंह यादव और नीलू यादव पेशे से वकील हैं। इसलिए कन्नौज बार एसोसिएशन पुलिस की कार्य शैली का विरोध करती है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *