‘‘अमृतपुर तहसील में आईं 51 शिकायतें,दो का मौके पर निस्तारण’’
फर्रूखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तहसील सदर के संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
जिलाधिकारी डा.वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें फरियादियों की शिकायतों को सुना, जिसमें राजस्व विभाग की 74,पुलिस की 40,विकास विभाग की 05 विद्युत विभाग की 06 व अन्य विभागों की 25 कुल 150 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबधित अधिकारियों को दिये गए। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह आदि रहे।
अमृतपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 51 फरियादी पहुंचे, जिसमे से दो का मौके पर निस्तारण हो सका, जिसमें राजस्व विभाग की 19, पुलिस विभाग की 14, विकास विभाग की 12, अन्य 6 शिकायतें मिलाकर कुल 51 शिकायते पंहुची। तहसील सभागार में अचानक पंखे से धुआं निकलने लगा। जिसको बाद में बाद कराया गया। तहसीलदार कर्मवीर, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष मनीष पचौरी, राजेपुर थाना के अपराध निरीक्षक कामिल खान आदि रहे।